अयोध्या समाजवादी पार्टी जिला कार्यालय लोहिया भवन पर नगर निगम के चुनाव को लेकर चुनाव संचालन समिति की बैठक की गई बैठक की अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव व संचालन महासचिव हामिद जाफर मीसम ने किया बैठक को संबोधित करते हुए श्याम कृष्ण श्रीवास्तव ने कहा सभी जातियों के नेताओं को अपने समाज के लोगों के साथ बैठकर उनको जोड़ा जाए ताकि ज्यादा से ज्यादा वोट समाजवादी पार्टी के पक्ष में कराया जा सके और सुबह 4 से 5 वार्डों में जनसंपर्क एक साथ कराया जाए ताकि कम समय में ज्यादा से ज्यादा लोगों के बीच में पहुंचा जा सके महानगर प्रवक्ता एडवोकेट राकेश यादव ने बताया संचालन समिति के सभी सदस्यों ने एकजुटता से मेयर प्रत्याशी डॉ आशीष पांडे दीपू और 60 वार्डों के पार्षदों को जिताने की बात कही संचालन समिति की बैठक में पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन पूर्व मंत्री दादा जय शंकर पांडे, छेदी सिंह, भानु प्रताप सिंह, मंसूर इलाही, राम अचल यादव, इंद्रपाल यादव, रोली यादव, मिर्जा सादिक, मोहम्मद सोहेल, श्री चंद यादव, सत्यनारायण मौर्य, आभास कृष्ण कान्हा, अपील बबलू,शैलेंद्र यादव, आसिफ चांद,, कमर रायनी,लीलावती कुशवाहा, अभय यादव,जगदीश यादव, बाबूराम गौड़,अरुण निषाद, अशोक वर्मा, स्वामीनाथ बर्मा, सनी यादव, शिवांशु तिवारी, विद्याभूषण पासी, जाकिर हुसैन पाशा, अमृत राजपाल, केके गुप्ता, मायाराम यादव, अपर्णा जयसवाल,सरोज यादव,गौरव पांडे, महफूज वारसी, डॉक्टर मेराज , जसवीर सिंह शेट्टी,, इशाक खान, कैसर अंसारी, जितेंद्र वर्मा, तवील अब्बास, मोहम्मद सादिक, अभिनय चतुर्वेदी , भूपेंद्र पांडे, सावेज जाफरी, मोहम्मद शादाब, मुकेश यादव, नीतीश यादव, कमलेंद्र पांडे,अनिल मिश्रा, अखिलेश पांडे,पवन तिवारी, शोएब खान, महर्षि राम द्विवेदी,अनुराग द्विवेदी, रत्नेश पांडे, अवनीश मिश्रा, विनय मौर्य, बंसी लाल यादव, रमाकांत यादव, बलराम मौर्य मौजूद रहे
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal