अज्ञात के खिलाफ चोरी का केस

लालगंज, प्रतापगढ़। कोतवाली पुलिस ने अज्ञात चोरों द्वारा टावर मे लगी बैटरी व सेल आदि चोरी कर ले जाने को लेकर अज्ञात के खिलाफ चोरी का केस दर्ज किया है। उदयपुर थाना के बैजलपुर निवासी विजयजीत के पुत्र सुशील सिंह एक टावर कंपनी मे टेक्नीशियन हैं। सुशील ने दी गई तहरीर मे कहा है कि सत्रह अप्रैल की रात कोतवाली के पूरे बंसतराय मे अज्ञात चोरों द्वारा टावर का ताला तोडकर बैटरी बैंक आदि चोरी कर ले गये। तहरीर के आधार पर पुलिस ने रविवार की रात केस दर्ज किया है।