लालगंज, प्रतापगढ़। कोतवाली पुलिस ने दो नामजद तथा दो अज्ञात के खिलाफ हत्या के प्रयास व मारपीट तथा धमकी का केस दर्ज किया है। लालगंज के मेढ़ावां निवासी उदयपाल सिंह के पुत्र राजेन्द्र सिंह ने पुलिस को दी गई तहरीर मे कहा है कि बीती तेईस अप्रैल को रात्रि साढे आठ बजे रंजिशन डगरारा गांव के कमल सिंह तथा ककरहिया के सलमान ने दो अज्ञात लोगों के साथ उसके घर पर जानलेवा हमला बोल दिया। आरोपियो ने तमंचे के बट से पीडित पर हमला कर उसे चुटहिल कर दिया। पीडित को बेहोश देखकर परिवार व आसपास के लोग बचाव मे दौडे तो आरोपी जान से मारने की धमकी देते बाइक से भाग निकले। तहरीर के आधार पर पुलिस ने रविवार की रात आरोपी कमल सिंह समेत चार के खिलाफ गंभीर धाराओं मे केस दर्ज किया है।