महिला की पिटाई, आरोपी के खिलाफ तहरीर

लालगंज, प्रतापगढ़। दरवाजे पर मौजूद महिला को आरोपी ने मारपीट कर जख्मी कर दिया। सांगीपुर थाना क्षेत्र के कलुआघाट नौगीर निवासी नसीम अहमद की पत्नी शहनाज बेगम ने पुलिस को दी गई तहरीर मे कहा है कि रविवार को दोपहर वह दरवाजे पर बच्चों के साथ बैठी थी। इतने मे आरोपी उसका देवर इसरार उसे गालियां देने लगा। मना करने पर आरोपी ने पीडिता को मारपीट कर जख्मी कर दिया। पीडिता ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की गुहार की है। पुलिस का कहना है कि तहरीर मिली है, जांच कर दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।