बलहा(बहराइच)-
स्थानीय स्तर पर हर व्यक्ति को न्याय मिले जिसके लिए प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ का सख्त और स्पष्ट आदेश है।लेकिन इसके विपरित शनिवार को संपन्न कोतवाली नानपारा का समाधान दिवस बिना रोस्टर अधिकारी के संपन्न हो गया।यहां कोतवाल हेमन्त कुमार सहित राजस्व विभाग के लोग नजर आए मगर खंड विकास अधिकारी जो बतौर आज समाधान दिवस के रोस्टर अधिकारी थे नदारत दिखे।मौके पर मात्र पांच मामले आए जिनमें से दो मामलों का निस्तारण होना बताया गया।
खुर्सेद अली निवासी पुजारी पुरवा ने ग्राम विकास अधिकारी सहित प्रधान पर आरोप लगाते हुए पत्र दिया की सिविल कोर्ट में मुकदमा होने के बावजूद जमीन पर कब्जा किया जा रहा है जबकि प्रधान का कहना है कि उक्त भूमि पंचायत भवन के लिए चिन्हित करते हुए विभागीय कार्यवाही के जरिए कब्जा मुक्त किया गया है।फिलहाल पसरे सन्नाटे और नदारत रोस्टर अधिकारी को लेकर आज तरह तरह की चर्चा होती रही।(फोटो कैप्शन – समाधान दिवस कोतवाली में सुनवाई करते कोतवाल)
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal