गोंडा। जीवन में अपना एक लक्ष्य पर निर्धारित करो। अपने पूरे शरीर को उस एक लक्ष्य से भर दो हर दूसरे विचार को अपनी जिन्दगी से निकाल दो। यही सफलता की कुंजी है। उक्त विचार नगर पंचायत तरबगंज की ब्रह्मकुमारीज ईश्वरीय विश्वविद्यालय में युवाओं को संबोधित करते हुए गीता दीदी ने कहीं। भाजपा जिला कार्यसमिति सदस्य घनश्याम जायसवाल ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि हमें मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम से सीख लेनी चाहिए। प्रातः काल उठ के रघुनाथा मात पिता गुरु नावे माथा।
सबसे पहले हमें सोकर उठते ही अपने माता पिता और गुरु को प्रणाम कर , पढ़ाई पर ध्यान देना चाहिए।युवाओं के माता-पिता को संबोधित करते हुए कहा कि हमें अपने बच्चों से नशा वाली चीज जैसे बीड़ी सिगरेट गुटका आदि की खरीदारी नहीं करवानी चाहिए और ना ही उनके सामने इसका उपयोग करना चाहिए। इससे बच्चों के दिमाग पर बुरा प्रभाव पड़ता है। माता-पिता ही बच्चे के प्रथम पाठशाला होते हैं। इसलिए उनके उज्जवल भविष्य के लिए उच्च शिक्षा और संस्कार युक्त ज्ञान की सीख देनी चाहिए। युवाओं को लक्ष्य बनाकर अनुशासन में रहकर लक्ष्य को पूरा करें और सोशल मीडिया तथा अन्य भविष्य बिगाड़ने वाले वीडियो गेम से दूरी बनाकर रखें।
जिला कार्यसमिति सदस्य घनश्याम जायसवाल द्वारा मुख्य अतिथि गीता दीदी रेखा दीदी और ममता दीदी को 4 साल भेंट कर सम्मानित किया गया।
गीता दीदी ने स्वामी विवेकानंद के विचारों को बताते हुए कहा की उठो जागो और तब तक मत रुको जब तक तुम्हें तुम्हारे लक्ष्य की प्राप्ति न हो जाए, हमारा कर्तव्य है कि हर संघर्ष करने वाले को प्रोत्साहित करना है ताकि वह सपने को सच कर सके और उसे जी सके। जब तक तुम खुद पर भरोसा नहीं कर सकते तब तक खुदा या भगवान पर भरोसा नहीं कर सकते। गीता दीदी जी ने कहा हमारे लिए बड़े ही गौरव की बात है कि वर्तमान समय भारत G20 की अध्यक्षता कर रहा है G20 आर्थिक सहयोग का प्रमुख मंच है , जिसके तहत यह महत्वपूर्ण चुनौतियों का सामना करते हुए वैश्विक अर्थव्यवस्था को चलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। G-20 के अंतर्गत ही Y-20 अर्थात यूथ 20 एक अधिकारीक सहयोगी समूह है, जिसका मुख्य उद्देश्य विश्व स्तर पर युथ इंगेजमेंट को बढ़ावा देना एवं इस कार्यक्रमो से यूथ जेनरेशन में लीडरशिप का विकास होगा जो उन्हें आगे चलकर अपने देश या किसी बड़े संगठन के नेतृत्व के लिए तैयार करेगा। Y 20 ब्रह्मकुमारीज की और यह कार्यक्रम चलाया जा रहा है। जिससे हर एक योग युवा में आत्मबल को जागृत करने का कार्य कर रहा है। जब हर युवा योग होगा तब हमारा भारत एक स्वर्णिम भारत बनेगा जिसको राम राज्य कहा जाता है। बीके रेखा बहन, बीके ममता बहन, आरती बहन, मधु बहन, राहुल भाई, रमाशंकर भाई, अशोक भाई आदि भाई बहनें मौजूद रहे। टैगोर स्कूल और परफेक्ट कोचिंग सेंटर के युवा बच्चे भी शामिल रहे। नवाबगंज सेवाकेंद्र संचालिका बीके रेखा बहन ने सभी का धन्यवाद किया और सभी बच्चों को प्रतिज्ञा कराया कि हमारा जीवन सफल जीवन बनें। अपने माता-पिता के लिए गौरव अनुभव कराने वाला जीवन हो , जिससे हर किसी को गर्व हो। इसलिए हम रोज सुबह उठकर परमात्मा के साथ-साथ माता पिता और गुरु को प्रणाम करके अपने दिन की शुरुआत करें।
कार्यक्रम में होनहार छात्र छात्राओं को पुरस्कृत किया गया।
