बदलता स्वरूप गोण्डा। इन्दिरा गांधी वृक्ष मित्र के राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित, जीवन बचाओ आन्दोलन के संस्थापक एवं वृक्ष मित्र के नाम से प्रसिद्ध आई.टी.आई मनकापुर में पर्यावरण अधिकारी सन्तोष कुमार बाजपेयी का विगत 22 जुलाई को पैतृक आवास उन्नाव में हृदय गति रुक जाने से निधन हो गया। श्री बाजपेयी बहुत ही मिलनसार व्यक्ति और पर्यावरण के प्रति समर्पित थे। पिछले बीस वर्षो से वे विवाह के अवसर पर नव दम्पति से वृक्ष लगवा कर उसके संरक्षण का संकल्प दिलाते थे। श्री बाजपेयी अपने पीछे दो पुत्र कृष्णा सम्राट बाजपेयी व श्रेष्ठ बाजपेयी तथा पत्नी अनुपम बाजपेयी सहित पांच भाइयों का भरा पूरा परिवार छोड़ कर प्रभू के चरणों में हमेशा के लिए लीन हो गये। मंगलवार को जीवन बचाओ आन्दोलन के मण्डलीय प्रभारी सुदीप जायसवाल की अध्यक्षता में एक शोक सभा का आयोजन किया गया, जिसमें दो मिनट का मौन रखकर मृत आत्मा की शान्ति हेतु ईश्वर से प्रार्थना की गयी। शोकसभा में डा0 डी.के.सिंह, आर.जे.शुक्ला, डा0 कल्पराम त्रिपाठी, अरुण पाण्डेय, विजयन्त सिंह, बनवारी लाल गुप्ता, हर्ष कुमार, एस.डी.मिश्र, अरविन्द कुमार आदि लोगों ने श्री बाजपेयी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal