बदलता स्वरूप गोंडा। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ वित्त विहीन गुट के पदाधिकारियों ने नौ सूत्रीय मांगो को लेकर जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा नामित गीता त्रिपाठी को सीएम को संबोधित ज्ञापन दिया है। मंगलवार को जिला विद्यालय निरीक्षक दफ्तर में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ ने जिला अध्यक्ष पी० डी० मिश्र प्रधानाचार्य, परिषद के जिलाध्यक्ष धर्मवीर सिंह, प्रधानाचार्य परिषद के महामंत्री सहदेव सिंह की अगुवाई में मुख्यमंत्री को संबोधित जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा नामित गीता त्रिपाठी को ज्ञापन दिया गया है। ज्ञापन में माध्यमिक वित्त विहीन विद्यालयों के शिक्षकों व अन्य कर्मचारियों की सेवा नियमावली बनाए जाने, मानदेय, नवीन मान्यता शर्तो को समाप्त करने, कक्षा 9 व 11 का पंजीकरण शुल्क का बकाया अंश शुल्क दिलाने, अलाभित व निर्धन 25 प्रतिशत छात्रों का पैसा अनिवार्य रूप से प्रबंधकों के खाते में भेजने, तदर्थ शिक्षको की बहाली, पुरानी पेंशन बहाल करने, वित्त विहीन छात्रों को राष्टीय छात्रवृति का लाभ दिए जाने की मांग की है। मंडलीय उपाध्यक्ष केशरी प्रसाद शुक्ल, महामंत्री हनुमान शरण मिश्र, जिला उपाध्यक्ष राधे श्याम दूबे, मनोज कुमार सिंह, मीडिया प्रभारी भोला नाथ मिश्र, सुशील कुमार तिवारी, संतोष कुमार दुबे, माखन सिंह मौजूद रहे।
