स्वीकृत ऋण आवेदन पत्रों में शीघ्र करायी जाय वितरण की कार्यवाही-जिलाधिकारी
बदलता स्वरूप श्रावस्ती। जिला उद्योग बन्धु समिति की बैठक जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। जिससे पी0एम0ई0जी0पी0, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, ओ0डी0ओ0पी0 वित्त पोषण योजना, ओ0डी0ओ0पी0 सी0एफ0सी0 पर विस्तृत चर्चा की गयी। इस दौरान व्यापार मण्डल के सदस्यगणों द्वारा जिले की समस्याओं से भी जिलाधिकारी को अवगत कराया गया। जिस पर जिलाधिकारी व्यापारी बन्धुओं को आश्वस्त किया कि उनकी समस्याओं को गम्भीरता से लेकर निराकरण कराया जाएगा। बैठक में अवगत कराया गया कि प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत भौतिक लक्ष्य 46 के सापेक्ष 17 ऋण आवेदन पत्रों को बैंक द्वारा स्वीकृति प्रदान की गयी है, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजनान्तर्गत भौतिक लक्ष्य 36 के सापेक्ष 04 ऋण आवेदन पत्रों को बैंक द्वारा स्वीकृति प्रदान की गयी है एवं एक जनपद एक उत्पाद योजना में भौतिक लक्ष्य 03 के सापेक्ष 05 आवेदन पत्र विभिन्न बैक शाखाओं में प्रेषित किया गया है, जिसके सापेक्ष 02 आवेदनों को बैक द्वारा स्वीकृति प्रदान की गई है। जिलाधिकारी ने उपायुक्त उद्योग को निर्देशित किया कि स्वीकृत ऋण आवेदन पत्रों में वितरण की कार्यवाही शीघ्र करायी जाय। जिससे स्वीकृत व वितरण में किसी प्रकार का अन्तर न रहे। बैठक में पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया, मुख्य विकास अधिकारी अनुभव सिंह, अपर जिलाधिकारी अमरेन्द्र कुमार वर्मा, एल0डी0एम0 सुभाष मित्रा, सहायक आयुक्त उद्योग सर्वेश दीक्षित, जिलाध्यक्ष उद्योग व्यापार मंडल दीनानाथ गुप्ता, युवा जिला अध्यक्ष उ0प्र0 व्यापार प्रतिनिधि मण्डल इकौना आलमगीर, जिला अध्यक्ष उ0प्र0 व्यापार प्रतिनिधि मण्डल इकौना मिथलेश शुक्ला, जिला महामंत्री उ0प्र0उद्योग मण्डल अरबिन्द कुमार गुप्ता आदि उपस्थित रहे।