बदलता स्वरुप गोण्डा। आज पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा श्रावण मास में श्रद्धालु व कांवड़ियों की भीड़ के दृष्टिगत यातायात व्यवस्था एवं श्रद्धालुओं के सुगम यात्रा के लिए जनपद गोण्डा-अयोध्या मार्ग स्थित नवागबंज, लोलपुर बाईपास, लकड़मण्डी आदि स्थानों पर भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया। भ्रमण के दौरान यातायात रूट डायवर्जन प्वाइंटो का निरीक्षण कर ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों की सतर्कता को परखा गया एवं पुलिस बल को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए कि श्रद्धालु व कांवड़ियों के यात्रा में किसी भी प्रकार की कोई असुविधा उत्पन्न न हो, सदैव सतर्क रहते हुए ड्यूटी का निष्पादन करें, जिससे किसी भी प्रकार की कोई घटना व दुर्घटना न घटित होने पाये। एसपी द्वारा विभिन्न स्थानों का भ्रमण करते हुए श्रद्धालुओं व कवाड़ियों से वार्ता करके सुरक्षा का एहसास कराया गया एवं समस्त क्षेत्राधिकारियों व थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में श्रद्धालु व कांवड़ियों के आने जाने वाले मार्गों व रेलवे स्टेशन, बस स्टैण्ड, भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर पैदल गस्त करने, हाइवे व अन्य लिंक रोड पर वाहनों की सघन चेकिंग करने हेतु निर्देशित किया गया।
