गोंडा। विकासखंड पंणरी कृपाल के अंतर्गत कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय बिशुनपुर बैरिया की दो छात्राओं ने राष्ट्रीय आय आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा में पलक कनौजिया ने 28 वां तथा रेनू सोनकर ने 43 वां रैंक लाकर विद्यालय सहित पूरे विकासखंड व जनपद का नाम रोशन किया है। दोनों छात्राएं साधारण परिवार से हैं।
