गोण्डा। एम्स इण्टर कालेज में इंग्लिश मीडियम से हाईस्कूल एवं इण्टरमीडियट के बोर्ड परीक्षा का परिणाम सौ प्रतिशत रहा, सभी बच्चें विगत वर्षों की भाँति इस वर्ष भी परीक्षाफल में सौ प्रतिशत सफल रहे। सभी बच्चों ने NCERT पुस्तकों का उपयोग करते हुए इंग्लिश मीडियम से परीक्षा दी, जिसमें हाईस्कूल की भूमि चौरासिया ने 90.7%, आयुष तिवारी 89.88%, अन्तरा श्रीवास्तव 86%, निशान्त श्रीवास्तव 86.16%, अंशिका प्रजापति, अंशिका गुप्ता, जयप्रकाश शुक्ला, महरूख खान, स्वराज सिंह, अनन्या श्रीवास्तव, गरिमा श्रीवास्तव, काजल गुप्ता, कोमल यादव, अभय सिंह ने 85% से अधिक अंक प्राप्त किया।
इसी क्रम में इण्टरमीडियट की छात्रा आयुषी दूबे 90.8%, प्रिया गुप्ता 88.6% दुर्गेश प्रजापति 88.3%, आशुतोष तिवारी 88% महक रायतानी, माहिया रायचन्दानी, अंकेश तिवारी, शिवांश तिवारी, हरिओम पाण्डेय, गौरव तिवारी ने इंग्लिश मीडियम से परीक्षा देते हुए 85% से अधिक अंक प्राप्त किया । विद्यालय के प्रबंधक डॉ अभय श्रीवास्तव ने समस्त शिक्षक, शिक्षिकाओ,
अभिभावको एवं बच्चों को बधाई दिया।

Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal