चौथी बार रेल परामर्शदात्री समिति के सदस्य बने पंकज श्रीवास्तव

गोण्डा। पूर्वोत्तर रेलवे के उप महाप्रबंधक द्वारा क्षेत्रीय रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति के पुनर्गठन का मनोनयन एवं परिचय पत्र गोंडा निवासी पंकज कुमार श्रीवास्तव को दिया गया।
पूर्वोत्तर रेलवे महाप्रबंधक कार्यालय गोरखपुर मे लोकप्रिय डीजीएम सामान्य बहुमुखी प्रतिभा के धनी के सी सिंह ने जेड आर यू सी सी मेंबर पंकज कुमार श्रीवास्तव को पूर्वोत्तर रेलवे के अंतर्गत रेल यात्रियों के हित में किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा करते हुए शुभकामनाएं दी। ज्ञातव्य हो कि विगत 6 वर्षों से अनवरत‌ पंकज कुमार श्रीवास्तव जोनल मेंबर के रूप में कार्य कर रहे हैं पुनः रेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा चौथी बार‌ सदस्य मनोनीत करते हुए भरोसा जताया है।
जोनल मेंबर एन.ई.आर. तथा भाजपा नेता पंकज कुमार श्रीवास्तव ने भारत सरकार के रेल मंत्री,रेल राज्य मंत्री, रेलवे बोर्ड अध्यक्ष एवं पूर्वोत्तर रेलवे के सभी अधिकारियों को धन्यवाद देते हुए आभार प्रकट किया है।