गोण्डा। अब लखनऊ दिल्ली की तर्ज पर जिले में भी लोगों को बेहतर इलाज मुहैया हो सके इसके जिले में जन्मे जिले से ही तल्लुक रखने वाले डा. सुधीर मौर्य ने अस्पताल का उद्घाटन किया। सभी तरह की सुविधाओं से लैस अस्पताल में गरीब व कमजोर वर्ग के लोगों का विशेष ध्यान रखते हुए उन्हें बेहतर इलाज देने की बात कही गई।
जिले में कास्मेटिक सर्जरी, जनरल लैप्रोस्कोपिक सर्जरी व प्लास्टिक सर्जरी के साथ साथ तमाम तरह के इलाज के लिए रविवार शहर के झंझरी ब्लाक के पास श्रीकृष्ण कुमार मौर्य मेमोरियल हास्पिटल का उद्घाटन डा. सुधीर कुमार मौर्य नज फीता काटकर किया। उन्होंने बताया कि जिले के लोग अभी तक एक बेहतर इलाज के लिए लखनऊ दिल्ली का सफर तय करते है। उन सभी को देखते हुए उन्होंने एक ऐसे अस्पताल का उद्घाटन किया। जिससे की लोगों को लम्बी दूरी व आर्थिक शोषण से बचाया जा सके। उनका कहना है कि हम सभी को सोचना चाहिए कि यहां के लोगों को जो उपचार के लिए पैसों की कमी के चलते बाहर सही ढंग से उपचार नहीं करा सकते। ऐसे लोगों को हम लोग बेहतर इलाज मुहैया करा सके। इस अवसर पर अस्पताल प्रबंधक के परिवार के साथ साथ कर्मी व तमाम गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
