सपा प्रत्याशी ने समर्थन के लिए किया जन संपर्क

मौका मिला तो मिनी लखनऊ बनाने का सपना होगा पूरा – इशरत जमाल

बलरामपुर। जैसे जैसे मतदान की तारीख नजदीक आ रही है वैसे वैसे प्रतियाशियों ने भी जनसंपर्क तेज कर दिया है। समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी अपने पुत्रों व समर्थको के साथ घर घर जाकर अपने पक्ष में समर्थन मांग रही है। सपा प्रत्याशी इशरत जमाल के पति स्वर्गीय जावेद हसन नगर पालिका बलरामपुर से तीन बार लगातार जीत हासिल कर चुके है। उन्होंने बलरामपुर को मिनी लखनऊ बनाने का सपना देखा था और उसी तर्ज पर नगर में काम भी किया। जिस कारण से उन्हे जनता का स्नेह और समर्थन दोनो मिलता रहा। नगर पालिका अध्यक्ष पद की सपा प्रत्याशी इशरत जमाल पुत्र इकबाल जावेद फ्लावर व समर जावेद अलग-अलग टीमों में वार्डो में जाकर डोर टू और जनसंपर्क कर रहे हैं। मंगलवार को इकबाल जावेद ने अचलापुर वार्ड में जाकर अपनी माता के पक्ष में वोट करने की अपील की। अपने स्वर्गीय पिता मोहम्मद जावेद हसन के कार्यकाल की उपलब्धिया गिनाई और इशरत जमाल के हाथों को मजबूत करने का आह्वान किया। सपा प्रत्याशी ने भी नगर के पुरेनिया वार्ड में जनसंपर्क कर लोगो से समर्थन की अपील की। कहा कि आप सभी का साथ मिला, तो विकास की नई इबारत लिखी जाएगी।