जिला निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में पोलिंग पार्टियों का द्वितीय रेंडमाइजेशन संपन्न

बलरामपुर। निकाय चुनाव को सकुशल एवं निष्पक्ष ढंग से संपन्न कराए जाने हेतु पोलिंग पार्टियों का द्वितीय रेंडमाइजेशन एनआईसी सभागार में जिला निर्वाचन अधिकारी/ डीएम डॉ महेंद्र कुमार की उपस्थिति में संपन्न हुआ। 988 मतदान कार्मिकों का द्वितीय रेंडमाइजेशन हुआ जिसमे 247 पोलिंग पार्टियों का गठन किया हुआ। सभी पोलिंग पार्टियों का प्रशिक्षण 28 अप्रैल को एमपीएपी इंटर कालेज में कराया जायेगा।

इस दौरान सीडीओ संजीव कुमार मौर्य, एडीएम प्रदीप कुमार, डीडीओ गिरीश चंद पाठक, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी अमित कुमार व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहें।