लखनऊ 25 अप्रैल 2023। रेल यात्रियों को उन्नत यात्री सुविधा एवं सुखद यात्रा अनुभव प्रदान करने की दिशा में लखनऊ मण्डल रेल प्रशासन द्वारा स्टेशन प्लेटफार्म पर ’फेसिलिटेटर’ की सुविधा सहित गोरखपुर जं0 स्टेशन पर ’’टैक्सी एवं आटो स्टैण्ड पार्किंग’’ तथा लखनऊ जंक्शन स्टेशन पर ’’टैक्सी स्टैण्ड पार्किंग’’ की सुविधा प्रारम्भ करने के लिए एजेंसी नामित कर दी गयी है, तथा यह सुविधा शीध्र ही यात्रियों के लिए उपलब्ध हो जायेगी।
इस सुविधा के अर्न्तगत ’’आटो एवं टैक्सी बुकिंग’’ में यात्रियों की सहायता के लिए गोरखपुर जं0 स्टेशन के प्लेटफार्म सं0 02 एवं 03 पर तथा लखनऊ जं0 स्टेशन के प्लेटफार्म 06 पर फेसिलिटेशन सेंटर/कियोस्क उपलब्ध रहेगें। जहॉ पर 24 घन्टे एजेन्सी के ’फेसिलिटेटर’ उपलब्ध रहेंगे, जो रेल यात्रियों को आटो एवं टैक्सी बुकिंग में सहायता प्रदान करेंगे। ’फेसिलिटेटर’ द्वारा रेल यात्रियों को टोकन जारी किया जायेगा, जिसके आधार पर ’’टैक्सी एवं आटो स्टैण्ड पार्किंग’’ में उपलब्ध गाड़ी की बुकिंग की जा सकेगी।
इस कियोस्क पर किराये की दर सूची तथा हेल्पलाइन न0 भी प्रदर्शित किये जायेगें।