अयोध्या समाजवादी पार्टी महानगर कार्यालय पर सपा के मेयर प्रत्याशी डॉ आशीष पांडे दीपू ने महानगर के सभी पार्षद प्रत्याशियों के साथ बैठक की जिसकी अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव व संचालन महासचिव हामिद जाफर मीसम ने किया बैठक को संबोधित करते हुए महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव ने प्रत्याशियों से कहा सभी पार्षद प्रत्याशी अपने अपने क्षेत्र में अपने वोट के साथ सपा के मेयर प्रत्याशी डॉ आशीष पांडे दीपू के लिए भी वोट मांग कर उनको जिताने का काम करेंगे महासचिव हामिद जाफर मीसम ने कहा सभी पार्षद प्रत्याशी अपने-अपने क्षेत्र में वार्ड की समस्याओं के बारे में जानकारी लेकर यथासंभव मौके पर निराकरण करने का प्रयास करें और उन्हें भरोसा दे कि जीतने के बाद उनका जो भी कार्य बाकी होगा वह किया जाएगा महानगर प्रवक्ता एडवोकेट राकेश यादव ने बताया इस मौके पर पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन, पूर्व विधायक दादा जय शंकर पांडे, मेयर प्रत्याशी डॉ आशीष पांडे जिला अध्यक्ष पारसनाथ यादव, महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव, महासचिव हामिद जाफर मीसम उपाध्यक्ष श्री चंद यादव, वरिष्ठ सपा नेता छेदी सिंह, भानु प्रताप सिंह, संजय सिंह, सत्यनारायण मौर्य,बलराम मौर्य, अमृत राजपाल, सरोज यादव, अपर्णा जयसवाल,पार्टी के प्रमुख पदाधिकारी सभी वार्डों के पार्षद प्रत्याशी मौजूद रहे!!