खरगूपुर में मानव अधिकार कार्यकर्ताओं का किया गया सम्मान

गोण्डा। भारतीय राष्टीय मानव अधिकार परिवार की बैठक बुधवार को खरगूपुर बाजार में आयोजित कर संगठन के नवनियुक्त पदाधिकारियों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल भाजपा के वरिष्ठ नेता व नगर के पूर्व चेयरमैन राजीव रस्तोगी ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों का माल्यार्पण व अंग वस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया। प्रदेश संगठन सचिव मों उमर उर्फ समीर ने अपने संबोधन मे कहा कि मानवाधिकार संगठन जन हित के मुद्दों पर संघर्ष करने वाला समर्पित संगठन है। संगठन के संरक्षक उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक व राष्ट्रीय अध्यक्ष गिरीश कुमार अवस्थी व राज्यसभा सांसद डा. अशोक वाजपेयी के निर्देश पर हम सभी कार्यकर्ता जनता की समस्याओं का अनुश्रवण अधिकारियों से उसका समाधान कराने का प्रयास करते हैं । उन्होंने नव नियुक्त पदाधिकारियों से जनसेवा के क्रम में जनता से सीधा संवाद करने का आह्वान किया।
कार्यक्रम में मो. इकराम, छोटू, रज्जब अली, छांगुर प्रसाद, बाबू लाल गौतम, सज्जन, नहीद हाफिज, मोहम्मद अशफ़ाक समेत दर्जनों मानवाधिकार परिवार के कार्यकर्ता मौजूद रहे।