हत्याभियुक्त को हुई आजीवन कारावास व ₹ 50,000/- के अर्थदण्ड की सजा-

गोण्डा। ‘ऑपरेशन शिकंजा’ अभियान जिसकी मॉनीटरिंग स्वयं पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर द्वारा प्राथमिकता से करते हुए प्रभावी पैरवी करायी गई जिसके फलस्वरूप हत्या करने के आरोपी अभियुक्त को आजीवन कारावास व रु0 50,000/- के अर्थदण्ड की सजा कराने में सफलता प्राप्त हुई।
दिनाकं 31.04.2021 थाना खोड़ारे क्षेत्र के अन्तर्गत हत्या जैसी जघन्य घटना घटित हुई थी जिसमे वादी की तहरीर पर थाना खोडारें पुलिस द्वारा तत्काल अभियोग पंजीकृत कर आरोपी अभियुक्त रामसहाय वर्मा को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था।

मॉनिटरिंग सेल व थाना खोड़ारे के पैरोकार कांस्टेबल रवि कुमार उपाध्याय के द्वारा निरंतर की गई सशक्त व प्रभावी पैरवी के फलस्वरूप उक्त अभियुक्त को माननीय न्यायालय अपर सत्र न्यायाधीश गोण्डा ने आजीवन कारावास व पच्चास हजार रूपए के अर्थदंड की सजा सुनाई है।