अयोध्या। मसौधा माध्यमिक शिक्षा परिषद् द्वारा घोषित वर्ष 2023 हाईस्कूल परीक्षा में श्री भानुप्रताप वर्मा इण्टर कालेज पलिया रिसाली, हनुमत नगर, मसौधा, जनपद अयोध्या के मेधावी छात्र-छात्राओं का रहा दबदबा। विद्यालय के छात्र क्षितिज मौर्य 94.66 प्रतिशत, आहान 92.83 प्रतिशत, अदिति दूबे 92.33 प्रतिशत, अभिषेक मौर्य 90 प्रतिशत, अंशिका विश्वकर्मा 89.16 प्रतिशत, शालिनी वर्मा 90 प्रतिशत ने सर्वाधिक अंक प्राप्त कर विद्यालय व क्षेत्र का नाम रोशन किया है। विद्यालय के प्रधानाचार्य निर्मल कुमार वर्मा, प्रबन्धक गोकरननाथ वर्मा, अध्यापक अरविन्द वर्मा, प्रमोद कुमार वर्मा, मनोज कुमार वर्मा, महेन्द्र जी, राजकुमार, सहित सभी अध्यापकगणों ने उक्त छात्रों के घर पहुंचकर बच्चों का हौसल बुलन्द किया और उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal