बलरामपुर। डीएम डॉ महेंद्र कुमार की अध्यक्षता में विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं दस्तक अभियान की प्रगति की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। बैठक में डीएम ने दस्तक अभियान के तहत छूटे सभी घरों पर स्वास्थ्य कार्यकर्ता का विजिट सुनिश्चित किए जाने का निर्देश दिया। विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत यूनिसेफ की टीम में निरीक्षण में जो कमियां पाई गई है उसे दूर किए जाने का निर्देश दिया। इस अवसर पर सीडीओ संजीव कुमार मौर्य, सीएमओ डॉ सुशील कुमार, एसीएमओ डॉ एके सिंघल, डीडीओ गिरीश चंद पाठक, बीएसए कल्पना देवी, समस्त प्रभारी चिकित्साधिकारी व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहें।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal