बलरामपुर। जनआशीर्वाद के क्रम में नहरबालागंज में भ्रमण कर जनता जनार्दन का आशीर्वाद प्राप्त किया। और अश्वासन दिया कि विकास का मॉडल ऐसा होगा जहां हर कोई फिट बैठे, विकास का पहिया चलेगा तो वह ‘सेलेक्टिव’ नहीं होगा। बड़े-दुकानदार, पटरी दुकानदार, अमीर-गरीब की खाई पाट कर समता के साथ विकास कार्य होगा। क्योंकि दशकों से नगर पालिका परिषद बलरामपुर परिवर्तन की राह देख रही है।आप सबके उत्साह से लग रहा है कि सब परिवर्तन चाह रहे हैं। मेरी कोसिस है परिवर्तन की इस लड़ाई में हर दरवाजे तक पहुच दर्ज करा सकूं,यह प्रयास लगातार जारी है। अब समय बहुत कम बचा है ऐसे में कोई घर मुझसे छूट जाए तो अपने इस बेटे को माफ कर देना। क्योंकि जब लड़ाई परिवर्तन के लिए हो, विकास के लिए हो तो सबको सैनिक बनना पड़ता है,आप सब साथ आइये। बलरामपुर को संवारना है, विकसित करना है।
