कर्नलगंज-गोंडा। सौदा देकर पैसा मांगना दुकानदार को मंहगा पड़ गया। घटना कोतवाली कर्नलगंज अंतर्गत बरगदी चौराहे की है। यहां के दुकानदार अमरीष गुप्ता ने कोतवाली में तहरीर दिया है। जिसमें कहा गया है कि ग्राम बसेहिया के वरदान पुरवा निवासी कुछ लोग उसकी दुकान अस्थाई दुकान पर पहुंचे और सौदा लेकर चल दिए। पैसा मांगने पर मां बहिन की गाली देते हुये आमादा फ़ौजदारी हो गए। वह अपनी जान बचाकर घर चला गया, कुछ देर बाद उसे मरने के लिए कई लोग उसके दुकान पर पहुंच गए। दुकान पर उसे न पाकर उसके नंबर पर फोन मिलाकर गाली देते हुये जान से मार डालने की धमकी भी दिए। जिसकी रिकार्डिंग उसके पास मौजूद है। पीड़ित ने बताया कि उसकी पत्नी ग्राम रोजगार सेवक है। पत्नी के साथ उसे ग्राम पंचायत के काम से ब्लॉक मुख्यालय पर जाना पड़ता है। धमकी से वह काफी भयभीत है। हल्का दरोगा मिर्जा बेग ने बताया कि प्रकरण संज्ञान में है सुबह दोनों दोनों पक्ष को बुलाकर मामले का निस्तारण किया जायेगा। प्रभारी कोतवाल ने बताया कि प्रकरण संज्ञान में नही है। फिर भी यदि तहरीर दी गई है तो कार्रवाई की जाएगी।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal