गोण्डा। किसान बालिका इंटर कॉलेज तरबगंज की हाई स्कूल छात्रा श्रद्धा सिंह बोर्ड परीक्षा में 84 प्रतशित अंक के साथ स्कूल में प्रथम स्थान हासिल किया है। इस उपलब्धि के लिए विद्यालय के प्रधानाचार्य श्रीमती साधना मिश्रा अध्यापक एमपी सिंह सहित सभी गुरुजनों ने छात्रा को बधाई देते हुए उसकी उज्जवल भविष्य की कामना की।
नगर पंचायत बेलसर निवासी छात्रा श्रद्धा सिंह के पिता देवेंद्र सिंह मेडिकल विभाग में कार्यरत हैं। माता पूनम सिंह ग्रहणी हैं। छात्रा ने बताया कि वह स्कूल में प्रधानाचार्य के अच्छे मार्गदर्शन में नियमित क्लास अटेंड कर माता पिता के आशीर्वाद से हाई स्कूल अच्छे अंक से पास हुई है। अच्छे अंक प्राप्त होने का श्रेय अपने माता-पिता व अध्यापक को दिया है। छात्रा श्रद्धा सिंह ने बताया वह अनुशासन में रहकर नियमित पढ़ाई कर मेडिकल विभाग में जाकर समाज सेवा करना चाहती हैं।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal