बलरामपुर। डीएम डॉ महेंद्र कुमार की अध्यक्षता में ग्राम पंचायतों की वार्षिक कार्ययोजना को और अधिक सफल बनाए जाने के संबंध में उसमें नौ थीम की फ्लैगशिप योजना को सम्मिलित किए जाने के संबंध में बैठक संपन्न हुई। बैठक में ग्राम पंचायत विकास एवं सतत् विकास लक्ष्यों के स्थानीयकरण पर चर्चा के साथ भारत सरकार द्वारा थीमवार निर्धारित गतिविधियों पर चर्चा, वार्षिक कार्ययोजना तैयार करने हेतु जनयोजना अभियान का संचालन, जी.पी.डी.पी. पोर्टल पर प्रदर्शन एवं महत्वपूर्ण बिन्दुओं यथा- फ्रंटलाइन वर्कर, महिला सभा व बाल सभा, संकल्प, फैसीलेटटर फीड बैक, जन सूचना बोर्ड आदि का प्रदर्शन, ई-ग्राम स्वराज पोर्टल पर प्री- पाप्यूलेटेड गतिविधियां, रिसार्स एनवलप, पंचायत प्रोफाइल तथा संकल्प आदि पर चर्चा के साथ उन्मुखीकरण , ग्राम पंचायत विकास योजना तैयार किए जाने में विभिन्न विभागों की भूमिका तथा उनके ग्राम स्तरीय कार्यकर्ताओं के माध्यम से फ्लैगशिप योजनाएं, उनकी धनराशि तथा गतिविधियों को जी.पी.डी.पी. का भाग बनाने के लिए निर्देशित किया जाना ,प्रत्येक वर्ष ग्राम पंचायतों में सृजित परिसम्पत्तियों की जी.ओ. टैगिंग , ग्राम पंचायत विकास योजना के अनुश्रवण तथा ग्राम सभा हेतु विभागों का रोस्टर तैयार किए जाने पर चर्चा की गई। डीएम में कहा की जीपीडीपी में ग्राम के विकास से संबधित सभी जरूरी बिंदु सम्मलित किए जाए। ग्राम सभा पर आयोजित बैठक में सभी विभागों के ग्राम स्तरीय अधिकारी अवश्य उपस्थित हो यहां सभी संबंधित अधिकारी सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी संजीव कुमार मौर्य मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुशील कुमार व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
