दर्शन भवन बिहारी सरकार श्री अयोध्या धाम के 15 प्रकाश उत्सव को बड़े धूमधाम से मनाया गया।

अयोध्या दर्शन भवन बिहारी सरकार श्री अयोध्या धाम के 15 प्रकाशोत्सव 22 23 24 फरवरी के पावन उपलक्ष में दिनांक 22 फरवरी 2023 को श्री विश्वनाथ सत्संग परिसर का भव्य शुभारंभ एवं 23 फरवरी 2023 को मां सलीला सरयू जी चुनरी महोत्सव व साईं काल में फूल बंगला की दिव्य मनोहारी झांकी के दर्शन हेतु साईं 7:00 से कार्यक्रम को भव्य बनाया गया। कार्यक्रम की जानकारी डॉक्टर ममता शास्त्री ने देते हुए कहा कि यह मंदिर एक आस्था का प्रतीक है साथ में इस मंदिर की या खासियत है कि यहां एकता के साथ सुबह शाम आरती पूजन होता है यहां पर अनेक धर्म के लोग एकत्रित होकर प्रकाश उत्सव की शाम को बढ़ाते हैं।