तेज आंधी और बारिश से गिरा घर, पीड़ित परेशान

सांगीपुर, प्रतापगढ़। अचानक आए तेज आंधी और बारिश के कारण दर्रा ग्राम सभा के अंतर्गत भैयापुर निवासी ओम प्रकाश तिवारी पुत्र स्व. शिवदत्त प्रसाद तिवारी का मकान पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो गया और उनकी पत्नी अनीता देवी गंभीर दुर्घटना का शिकार होते होते बाल बाल बची। तेज आंधी और बारिश के कारण यहां इनका टीन से बना घर गिर गया । जो कि वही रहन सहन का मात्र एक सहारा था। पीड़ित परिवार लगभग दो साल से आवास के लिए दर दर भटक रहा है किंतु कोई कहीं से सुनवाई नही हुई बताय सिर्फ आश्वासन ।पीड़ित परिवार दर दर भटकने को मजबूर है। मिला तो सिर्फ आज तक आश्वसन।