जानलेवा हमला करने का वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

गोण्डा। थाना तरबगंज पुलिस ने क्षेत्र भ्रमण के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर नथुनिया मोड के पास से जानलेवा हमला करने के आरोपी अभियुक्त जुनैद अहमद को गिरफ्तार कर लिया गया। उक्त अभियुक्त ने अपने साथी अभियुक्तों के साथ मिलकर वादी मो0 तुफैल पुत्र मुनव्वर अली ग्राम पोस्ट बेलसर थाना तरबगंज जनपद गोण्डा के ऊपर जानलेवा हमला करते हुए तमंचे से फायर कर दिया था। जिससे वादी को गम्भीर चोटे आयी थी। जिसके सम्बन्ध में वादी द्वारा थाना तरबगंज में अभियोग पंजीकृत कराया गया था। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना तरबगंज पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की गयी।