बहराइच 27 अप्रैल। नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु पूर्व में निर्गत प्रभारी व सहायक प्रभारी अधिकारियों की नियुक्ति से सम्बन्धित आदेश में आंशिक संसोधन कर दिया गया है। जिलाधिकारी डॉ दिनेश चन्द्र द्वारा जारी संसोधित आदेश के अनुसार जन सम्पर्क एवं मीडिया प्रबन्ध व्यवस्था के लिए नगर मजिस्ट्रेट श्रीमती शालिनी प्रभाकर को प्रभारी अधिकारी तथा जिला प्रोबेशन अधिकारी व जिला सूचना अधिकारी को सहायक प्रभारी अधिकारी नामित किया जाता है।