सपा के विरुद्ध भाजपा ने दिया ज्ञापन

सार्वजनिक रूप से सपा मांगे माफी, भाजपाई अड़े

बदलता स्वरूप गोंडा। आज भारतीय जनता पार्टी गोंडा द्वारा जिलाध्यक्ष अमर किशोर कश्यप की अगुवाई में राष्ट्रपति महोदया को संबोधित एक ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट गोंडा को दिया गया। ज्ञापन मैनपुरी में समाजवादी पार्टी के रोड शो के दौरान महापुरुष महाराणा प्रताप जी की प्रतिमा का अनादर एवं तोड़फोड़ के संबंध में दिया गया। भाजपा जिलाध्यक्ष अमर किशोर कश्यप ने कहा कि मैनपुरी लोकसभा में सपा प्रत्याशी डिंपल यादव के रोड शो में भारत की अस्मिता व मान सम्मान की रक्षा के लिए मुगलों से बड़ी लड़ाई लड़ने वाले,भारत की रक्षा के लिए घास की रोटी खाना स्वीकार करने वाले, मुगलों के आगे नहीं झुकने वाले, भारत माता के वीर सपूत महाराणा प्रताप की प्रतिमा को सपा कार्यकर्ताओं द्वारा अपमानित किया जाना एवं उनकी प्रतिमा का तोड़फोड़ करना तथा भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति हमारे अमर्यादित शब्दों का इस्तेमाल किया जाना यह सपा की मानसिकता को प्रदर्शित करता है। उन्होंने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दिवंगत माता के प्रति अपमान जनक शब्दों का प्रयोग किया जाना एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रति भी अमर्यादित शब्दों का प्रयोग किया जाना सपा के गुंडई एवं अहंकार को दिखाता है। उन्होंने कहा कि आश्चर्य तो तब है कि जब यह सब हो रहा था तब सपा प्रमुख अखिलेश यादव एवं उनकी धर्मपत्नी डिंपल यादव साथ में मौजूद थीं। भारतीय जनता पार्टी ने भारत के महान सपूत महाराणा प्रताप जी एवं भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा उनके स्वर्गीय माताजी एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को अमर्यादित भाषा का प्रयोग करने एवं महाराणा प्रताप जी की प्रतिमा को अपमानित करने के कृत्य को किसी भी दशा में न स्वीकार करते हुए राष्ट्रपति महोदय को संबोधित एक ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को प्रदान किया एवं इस कृत्य के लिए सपा प्रमुख के खिलाफ सख्त कार्रवाई तथा सपा के मुखिया को देश से सार्वजनिक माफी मांगने की मांग की गयी है। आज ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से जिला मंत्री विनय शर्मा, जिला मीडिया प्रभारी राघवेन्द्र ओझा पट्टू, युवा मोर्चा अध्यक्ष दीपक गुप्ता, सोशल मीडिया संयोजक अविनाश जायसवाल, आईटी संयोजक शशांक मिश्रा, मनीष द्विवेदी, संतोष सिंह, सुधांशु उपाध्याय, रत्नेश मिश्रा सहित अन्य भाजपाई उपस्थित रहे।