बदलता स्वरूप श्रावस्ती। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक सामान्य किशोर कुमार का सोमवार को सायंकाल जनपद में आगमन हुआ। कलेक्ट्रेट पहुंचने पर जिला निर्वाचन अधिकारी कृतिका शर्मा, पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया एवं मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी अधिकारी कार्मिक अनुभव सिंह ने उनकी अगुवानी कर स्वागत किया। तत्पश्चात् प्रेक्षक की अध्यक्षता में एवं जिला निर्वाचन अधिकारी व पुलिस अधीक्षक की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में प्रशासन/पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर निर्वाचन को फ्री एण्ड फेयर ढंग से सम्पन्न कराने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। प्रेक्षक ने उपस्थित सभी प्रशासन/पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया है कि भारत निर्वाचन आयोग एवं प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा दिये गये निर्देशानुसार सभी कार्यवाही पूरी की जाएं। यदि कोई व्यक्ति नियमों का पालन न करें तो उसके विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही भी सुनिश्चित की जाए। उन्होने निर्देश दिया कि आबकारी दुकानों से थोक में बिक्री ना होने पाये, गांव में अवैध मदिरा की बिक्री किसी भी सूरत में न होने पाए, दुकानों से अवैध मदिरा की बिक्री न होने पाए। उन्होने जिला संम्बन्धित अधिकारियों को कड़े निर्देश जारी किए कि प्रत्याशियों द्वारा चुनाव में शराब का प्रलोभन देने हेतु शराब ना बांटी जाए इसके लिए सतत निगरानी रखी जाए। उन्होने कहा कि आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायतों को गम्भीरता से लिया जाए। उन्होने निर्देश दिया कि बिना अनुमति के होर्डिंग, बैनर आदि नही लगाये जायेंगे। उन्होने पोस्टल बैलेट फर्नीचर और बैरिकेडिंग की व्यवस्था के बारे में सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होंने बताया कि सार्वजनिक संपत्ति अथवा निजी सम्पत्तियों पर किसी भी प्रकार के विज्ञापन, पोस्टर व बैनर आदि लगाने से पहले संबंधित अधिकारी से अनुमति लेना अनिवार्य है। बिना अनुमति के पोस्टर, बैनर आदि लगाने वाले के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाये। निजी स्थानों एवं सरकारी सार्वजनिक भवनों की दीवारों पर बिना अनुमति के पोस्टर व बैनर आदि नही लगाए जायेंगे। किसी पार्टी या दल व व्यक्ति को इन पर किसी भी प्रकार की प्रचार सामग्री लगाना मना है। उन्होने कहा कि सार्वजनिक संपति पर पोस्टर व पैम्पलेट आदि लागाने वाले ऐसे लोगों के खिलाफ नोटिस जारी कर कार्यवाही की जाएगी। बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी ने लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 हेतु किए गए अब तक के कार्यों तथा की जा रही तैयारियों के बारे में मा0 प्रेक्षक को विस्तारपूर्वक अवगत कराया। उन्होने बताया कि जिले में शत-प्रतिशत मतदाताओं को प्रेरित करने के लिए मतदाताओं को घर-घर जाकर आमंत्रण पत्र के माध्यम से मतदान करने हेतु प्रेरित किया जा रहा है। इसके अलावा मतदाता जागरूकता रैली, रंगोली कार्यक्रम, मतदाता जागरूकता रथ एंव सरकारी एंव अर्द्धसरकारी कार्यालयों एंव शिक्षण संस्थाओं में मतदाताओ को जागरूक करने के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करने के साथ ही शत-प्रतिशत मतदान हेतु लोगों को जागरूक किया जा रहा है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया है कि जिले में 18 फ्लांइग स्क्वायड, 18 स्टैटिक सर्विलांस एवं 06 वीडियो निगरानी टीमों द्वारा पूरी चौकसी कर निगरानी की जा रही है और आदर्श आचार संहिता का कडाई से पालन सुनिश्चित कराया जा रहा है, अर्न्तराष्ट्रीय एंव बार्डर क्षेत्रों में विशेष निगरानी बरती जा रही है।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जनपद में मतदान षष्ठम चरण में दिनांक 25 मई, 2024 को सम्पन्न कराया जाना है। उन्होने बताया है कि जनपद में 02 विधान सभाएं 289-भिनगा, 290-श्रावस्ती है, जिनमें मतदान केन्द्र-500 तथा मतदेय स्थलों की संख्या 844 हैं। जनपद की कुल जनसंख्या-1117361 है। विधान सभा 289-भिनगा में कुल 210270 पुरूष मतदाता, 183143 महिला मतदाता व 02 ट्रांसजेंडर मतदाता है, वहीं विधान सभा क्षेत्र 290-श्रावस्ती में 222338 पुरूष मतदाता, 198809 महिला मतदाता व 14 ट्रांसजेंडर मतदाता है। इस प्रकार दोनों विधान सभाओं में कुल 814576 मतदाता है। इसके अलावा जनपद का जेण्डर रेशियों 883 तथा ई0पी0 रेशियों 54 है। जनपद में कुल 15 शैडो एरिया है, जिसके अन्तर्गत 15 मतदान केन्द्र व 21 मतदेय स्थल है। जनपद में 126 क्रिटिकल मतदान केन्द्र व 225 मतदेय स्थल चिन्हित किये गये है।
निर्वाचन हेतु 1180 पीठासीन अधिकारी, 1179 मतदान अधिकारी प्रथम, 1408 मतदान अधिकारी द्वितीय एवं 1370 मतदान अधिकारी तृतीय के रूप में लगाये गये है, जिसमें 10 प्रतिशत रिजर्व कार्मिक भी शामिल है। कार्मिकों का प्रथम प्रशिक्षण व प्रथम रैण्डमाइजेशन कराया जा चुका है, द्वितीय रैण्डमाइजेशन आगामी दिवसों में कराया जाना है। इसके अलावा माइक्रो आब्जर्वर का प्रथम प्रशिक्षण भी सम्पन्न कराया जा चुका है। इसके अलावा मतगणना कार्य हेतु प्रशिक्षण स्थल कलेक्ट्रेट स्थित तथागत हाल को बनाया गया है। जिसमें कुल 190 कार्मिकों लगाया गया है। प्रत्येक एक टेबुल पर 01 सुपरवाइजर, 02 मतगणना सहायक, 01 माइक्रो आब्जर्वर एवं 01 चतुर्थ श्रेणी कुल 05 कर्मचारी लगाये जायेंगे।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिले में अराजक तत्वों पर कडी निगरानी रखने के लिये टीमों का गठन किया गया है जो अपने-अपने क्षेत्रों मुस्तैदी से पैनी नजर रखे हुए है यदि कोई व्यक्ति मतदाताओं को प्रलोभन देकर या डरा धमका कर किसी पार्टी विशेष के पक्ष में मतदान करने हेतु प्रेरित करता पाया गया तो उनके खिलाफ कार्यवाही हेतु निर्देश दिये गये है। उन्होने बताया कि जिले में पुलिस फोर्स द्वारा फ्लैग मार्च निकालकर लोगों को भयमुक्त वातावरण में मतदान हेतु प्रेरित भी किया जा रहा है। अन्तर्राष्ट्रीय बार्डर क्षेत्र पर सुरक्षा के दृष्टिकोण से विशेष निगरानी की जा रही है। उन्होने यह भी बताया कि जिले में बनाये गये बैरियरों पर व्यापक निगरानी रखी जा रही है। इसके साथ ही जिले में लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए पैरा मिलिट्री फोर्स, पी0एस0सी0 कम्पनी एवं होमगार्ड की भी ड्यूटी लगाने की कार्यवाही की जा रही है। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी अधिकारी कार्मिक ने प्रेक्षक को अवगत कराया कि समस्त पोलिंग पार्टियों को प्रथम प्रशिक्षण प्रदान कर दिया गया है, तथा ई0वी0एम0/वी0वी0पैट मशीनों के माध्यम से मतदान प्रक्रिया को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए सभी मतदान कार्मिकों को प्रशिक्षित किया जा रहा है। उन्होने बताया कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के लिए जनपद में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए अनेक प्रकार के कार्यक्रम संचालित किये जा रहे हैं। उन कार्यक्रमों का उद्देश्य 25 मई, 2024 को मतदान की तिथि से लोगों को जागरूक करना एवं बिना किसी प्रलोभन जैसे शराब, पैसे, जेवर या अन्य किसी प्रकार का लाभ न प्राप्त करते हुए मतदान करना है।
इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी अमरेन्द्र कुमार वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक प्रवीण कुमार यादव, सहायक रिटर्निंग आफिसर/उपजिलाधिकारी विधानसभा क्षेत्र 289-भिनगा पीयूष जायसवाल, सहायक रिटर्निंग आफिसर/उपजिलाधिकारी विधानसभा क्षेत्र 290-श्रावस्ती ओम प्रकाश, उपजिलाधिकारी अरूण कुमार उपजिलाधिकारी एस के राय सहित पुलिस क्षेत्राधिकारीगण एवं संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
