आपराधिक विश्वास हनन करने के 02 वांछित गिरफ्तार-

गोण्डा। थाना कटराबाजार पुलिस ने आपराधिक विश्वास हनन करने के 02 वांछित अभियुक्तों-01. अजीत उर्फ नंगू, 02. वंशराज को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 01 अदद रोटावेटर बरामद किया गया। उक्त अभियुक्तों ने वादी भूपराम पुत्र मुन्ना नि0 ग्राम जमुनिया थाना फूलबेहड जनपद लखीमपुर खीरी के साथ आपराधिक विश्वास हनन करते हुए उनका ट्रैक्टर व रोटावेटर व एक महिने का किराया भत्ता नही दिया था तथा वादी द्वारा पैसे मांगने पर अभियुक्तगणों द्वारा जातिसूचक शब्दो का प्रयोग करते हुए मारा-पीटा गया तथा जान से मारने की धमकी दी गयी थी। जिसके सम्बन्ध में वादी द्वारा अभियोग पंजीकृत कराया गया था। गिरफ्तार अभियुक्तगणो के विरूद्ध थाना कटराबाजार पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की गयी।