गोण्डा।
नाबार्ड विभाग द्वारा आयोजित राम लीला मैदान में लगे नाबार्ड बसंत मेला में खाद्य सुरक्षा एवम औषधि प्रशासन विभाग के अधिकारियों द्वारा मोटे अनाज से संबंधित जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। मेले में आने वाले लोगों को मोटे अनाज के फायदों के बारे में जागरूक किया गया। मोटे अनाज से बनी हुई मिठाइयों और नमकीन भी प्रदर्शित किए गए।
इसके साथ ही मेले में प्रतिभाग करने वाले स्वयं सहायता समूहों को खाद्य पदार्थ निर्माण एवं विक्री के नियमों के बारे में जागरूक किया गया तथा इच्छुक स्वयं सहायता समूहों के खाद्य लाइसेंस भी जारी करने की प्रक्रिया की गई।