जनता की सेवा करना व अयोध्या को साफ सुसज्जित रखना पहली प्राथमिकता-डॉ आशीष पांडे दीपू

अयोध्या। नगर निगम के प्रत्याशी डॉ आशीष पांडे दीपू ने पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ अयोध्या में वशिष्ट कुंड व सीताकुंड वार्ड में घर घर जाकरजीत के लिए उनका आशीर्वाद लिया पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे ने कहा आज अयोध्या की जनता व्यापारी और प्रबुद्ध वर्ग के लोग इस सरकार के झूठे वादों से परेशान हैं और उन्होंने मन बना लिया है इस बार अयोध्या नगर निगम का मेयर डॉ आशीष पांडे दीपू को बनाना है इस मौके पर सपा प्रत्याशी डॉ आशीष पांडे दीपू ने सभी प्रबुद्ध और जनमानस का आशीर्वाद लेते हुए उन्हें आश्वस्त किया कि मैं आप लोगों के भावनाओं के अनुरूप अयोध्या नगर निगम को सुंदर और सुसज्जित बनाने का कार्य करूंगा और अयोध्या में बढ़े हुए टैक्स को कम करूंगा महानगर प्रवक्ता एडवोकेट राकेश यादव ने बताया इस मौके पर उनके साथ महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव महासचिव हामिद जाफर मीसम, उपाध्यक्ष श्री चंद यादव, पार्षद प्रत्याशी नुसरत गुलाम, हाजी असद, प्रवक्ता राकेश यादव, वीरेंद्र यादव शिक्षक नेता रामबख्श यादव,संजय सोनकर, रिजवान,संटी तिवारी, पार्टी के प्रमुख पदाधिकारी नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।