जंगल-झाड़ियों के पास से गुजरते समय सावधानी रखें-डीएम

बदलता स्वरूप गोण्डा। विगत दिनों गोण्डा शहर के विद्यालय परिसर में एक वन्यजीव के विचरण की जानकारी मिलने पर वन विभाग की टीम द्वारा तत्परता के साथ कार्यवाही करते हुए सफलतापूर्वक रेस्क्यू आपरेशन सम्पन्न किया गया। रेस्क्यू के दौरान यह वन्यजीव तेंदुआ फातिमा इण्टर कालेज परिसर के आवासीय ब्लाक के खुले हुए बेसमेंट में मौजूद था। मानसून के दौरान वन्यजीवों के ठहराव वाले क्षेत्रों में प्रायः जलभराव के कारण इनका पलायन आबादी क्षेत्र में होने की सम्भावना बढ़ जाती है। अतः जनसामान्य को वन्यजीवों से बचाव हेतु अतिरिक्त सतर्कता व सावधानी बरतने की आवश्यकता है।
जिलाधिकारी गोण्डा, श्रीमती नेहा शर्मा द्वारा जनसामान्य से यह अपील की गई है कि आबादी क्षेत्र से सटे जंगल-झाड़ियों के पास से गुजरते समय सावधानी रखें तथा ऐसे क्षेत्रों में बच्चों को अकेले आने-जाने न दें। जिलाधिकारी द्वारा भवन स्वामियों को भी यह सलाह दी गई है कि यदि उनके घर का बेसमेंट खुला पड़ा है तो उसमें चैनल अथवा डोर लगाकर बन्द रखा जाए, साथ ही साथ बेसमेंट के अन्दर व बाहर साफ-सफाई भी रखें। इससे वन्यजीवों के आबादी क्षेत्र में ठहराव पर अंकुश लग सकेगा। आबादी क्षेत्र में वन्यजीव के विचरण की जानकारी होने पर लोगों को आतंकित करने अथवा अफवाह फैलाने से बचा जाए। स्थानीय निवासियों को सावधानी रखने के साथ-साथ वन विभाग तथा स्थानीय पुलिस को तत्काल सूचित किया जाएगा, ताकि समय से आवश्यक कार्यवाही की जा सके।