नगर निकाय चुनाव में कमल खिलता है तो नगरों का होगा चौमुखी विकास
बलरामपुर। यूपी की जनता ने ठाना है, अपराध मुक्त प्रदेश बनाना है। यूपी में भ्रष्टाचार, अपराध मुक्त माहौल बनाने का काम बीजेपी की सरकार ने किया। देश की तरक्की में उत्तरप्रदेश का बहुत बड़ा योगदान है। डबल इंजन के सरकार ने जो विकास माडल देश को दिया है उससे विपक्षी परेशान और हताश है। इस बार ट्रिपल इंजन की सरकार बनाकर अपने नगर पालिका, नगर पंचायत क्षेत्र में विकास के लिए अपना योगदान दीजिए। नगर क्षेत्र के विकास के लिए नगर पालिक, नगर पंचायत का बहुत बड़ा योगदान होता है। आपका एक मत न सिर्फ आपके क्षेत्र के विकास की ओर अग्रसर होगा साथ ही प्रदेश के विकास की ओर एक कदम होगा। यह बाते शुक्रवार को एक दिवसीय दौरे पर बलरामपुर जिले में पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा उन्होंने जिले के दो नगर पालिका व तीन नगर पंचायत के प्रतियाशियो के लिए समर्थन मांगा। उन्हें जनता को संबोधित करते हुए कहा की इस बार जिले से भाजपा की पांचों प्रत्याशियों को जिताने के लिए अपील किया।
भाजपा प्रत्याशियों के लिए सीएम ने मांगा समर्थन
जिले में पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनता से अपील करते हुए जिले की पांचों सीटों पर कमल खिलाने की बात कही। उन्होंने बदलापुर नगर पालिका प्रत्याशी धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरु, उतरौला नगर पालिका परिषद प्रत्याशी सविता गुप्ता, तुलसीपुर नगर पंचायत से रंजना गुप्ता, गैसड़ी नगर पंचायत से प्रत्याशी मदन लाल जायसवाल व पचपेड़वा से रवि सोनी को जीतने के लिए अपील किया। उन्होंने कहा की जब ट्रिपल इंजन की सरकार बनेगी तो प्रदेश के साथ साथ नगरों के विकास को नए पंख मिलेगा।