बलरामपुर। यूथ हॉस्टल्स एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया की उत्तर प्रदेश राज्य शाखा की इकाई तुलसीपुर के तत्वावधान में एक वृहद रक्तदान शिविर का आयोजन स्थानीय सँयुक्त चिकित्सालय स्थित ब्लड बैंक में किया गया जिसमें कुल 13 रक्तदाताओं ने जरूरतमंदों के जीवन की रक्षा के लिए अपना बहुमूल्य रक्त दान करते हुए मिसाल कायम करी। शिविर के मुख्य आयोजक इकाई के चेयरमैन एवं जनपद में ब्लडमैन के नाम से सुविख्यात आलोक अग्रवाल ने स्वयं 27वीं बार रक्तदान किया। अन्य रक्तदानियों में आशीष अग्रवाल ने 8वीं बार एवं उनकी धर्मपत्नी गौरी अग्रवाल ने पहली बार, नियमित रक्तदाता मोहित कुमार ने 26वीं बार एवं उनकी धर्मपत्नी अरुणा पुनिया ने 24वीं बार, इकाई के आजीवन सदस्यों में कुमार पीयूष ने 15वीं बार, खेमचंद श्रीवास्तव ने 9वीं बार, हिमांशु मणि दीक्षित ने 48वीं बार तथा मनीष पाठक ने 8वीं बार रक्तदान किया। आज के शिविर में कुल 9 यूनिट रक्तदान कराया गया।
शिविर के आयोजन में ब्लड बैंक के डॉ प्रभात त्रिपाठी, टेक्नीशियन नीरज श्रीवास्तव और राम सुंदर, काउंसलर हिमांशु तिवारी का विशेष सहयोग व सराहनीय योगदान रहा। सभी रक्तदाताओं को इकाई द्वारा प्रमाणपत्र भी दिए गए, साथ ही सभी रक्तदाताओं का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराते हुए ऑनलाइन प्रमाणपत्र भी दिलवाए गए।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal