गोण्डा। 28 अप्रैल 2023 को थाना करनैलगंज क्षेत्र के अन्तर्गत एक महिला का शव प्राप्त हुआ था। सूचना पर पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर द्वारा तत्काल डाॅग स्क्वायड व फारेंसिक टीम के साथ घटना स्थल का निरीक्षण किया गया था। वादी यूनुस अली पुत्र हुबदार नि0 कपूरपुर साई तकिया थाना करनैलगंज जनपद गोंडा की तहरीर पर थाना कर्नलगंज में सम्बन्धित धाराओ में अभियोग पंजीकृत किया गया था। पुलिस अधीक्षक गोण्डा द्वारा घटना के जल्द से जल्द अनावरण हेतु एसओजी व सर्विलांस टीम सहित प्र0नि0 को0 करनैलगंज को निर्देशित किया गया था।
उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना करनैलगंज व एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा विवेचना के क्रम में प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर घटना कारित करने वाले आरोपी अभियुक्त मैनुद्दीन को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से आलाकत्ल 01 अदद नाजायज चाकू बरामद किया गया। पूछताछ के दौरान अभियुक्त मैनुद्दीन द्वारा बताया गया कि मृतका मेरी पट्टीदार थी व गांव के अगल-बगल के कई लोगों से बात करती थी जो मुझे अच्छा नहीं लगता था इसी कारण मैंने सूफिया की चाकू मारकर हत्या कर दी थी। अभियुक्त के विरूद्ध थाना को0 करनैलगंज पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की गयी।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal