सदर विधायक ने गोण्डा पालिका को विकासशील व स्वच्छ-सुन्दर बनाने का लिया संकल्प
गोण्डा। नगर निकाय चुनाव में पालिका परिषद गोण्डा के भाजपा उम्मीदवार लक्ष्मी रायचंदानी को विजय श्री दिलाने के लिए पार्टी संगठन ने पूरी ताकत लगा दी है। प्रत्याशी परिवार के निर्विवाद व्यक्तित्व को देखते हुए नगरवासियों के साथ ही व्यापारी वर्ग नुक्कड सभाओं में उमड़ रहे हैं। शनिवार को देर सायं गायत्री पुरम सहित नगर के अन्य वार्डों में आयोजित विशाल सभाओं को सदर विधायक प्रतीक भूषण शरण सिंह ने मतदाताओं के समक्ष नगर विकास का संकल्प दुहराया। आवास विकास में आयोजित जन सभा की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अमर किशोर कश्यप व संचालन नीरज मौर्या ने किया। सदर विधायक प्रतीक भूषण ने कहा कि नगर पालिका को आतंकमुक्त करने के लिए इस बार जनता भी अपना मन बना चुकी है। गोण्डा नगर का विकास तेजी से हो , नगर पालिका का विस्तार हो , शहर में सीवर लाइन बने , गाड़ियों के लिए पार्किंग की व्यवस्था हो , नाली नालों की ठीक से निर्माण एवं साफ सफाई की समुचित व्यवस्था सलभ कराने के लिए जनता को एकजुट होकर भाजपा के ईमानदार प्रत्याशी लक्ष्मी रायचन्दानी को भारी मतों से विजयी बनाना होगा। भाजपा प्रत्याशी के पति राजेश रायचन्दानी ने कहा कि जीत के बाद ईमानदारी एवम पारदर्शी रूप से नगर का चहुमुखी विकास का काम शुरू कराया जाएगा। केंद्र व प्रदेश की सारी जन कल्याणकारी योजनाओं को हर घर के परिवार तक पहुचाया जाएगा , गोण्डा नगर को साफ सुथरा एवम सुंदर बनाने में पूरा ध्यान केंद्रित होंगा। जल भराव की समस्याओं का समुचित निदान किया जाएगा , गली मोहल्लों की सड़कों को दुरुस्त किया जाएगा, पिछले 20 वर्षों में हुए भयंकर भ्रष्टाचार की जांच कराकर लूटे हुए विकास कार्यो के रुपयों की रिकबरी कराई जाएगी। मीडिया प्रभारी शेष नारायण शर्मा ने देते हुए बताया कि जनसभा को विधान परिषद सदस्य मंजू सिंह सांसद कैसरगंज के प्रतिनिधि संजीव सिंह सहित कई अन्य नेताओं ने भी सम्बोधित किया। इस मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष सूर्य नारायण तिवारी , राजा बाबू गुप्ता , राजेश पाण्डेय , राकेश तिवारी , उमेश शुक्ला , विशाल अग्रवाल , प्रदीप मिश्रा , संदीप पाण्डेय , अनूप श्रीवास्तव , डॉ ओ पी मिश्रा , डॉ रंजन शर्मा , विष्णु प्रताप नारायण सिंह , संजू लाला , सोनी सिंह , आनन्द शुक्ला , देव नारायण मिश्रा , श्रीकांत पाण्डेय , दीपक गुप्ता , शशांक मिश्रा मंच पर मौजूद रहे। जनसभा के दौरान सैकड़ों उत्साही कार्यकर्ताओं का जय श्री राम का जयघोष वातावरण में गूंजता रहा। रविवार की सुबह गायत्री पुरम वार्ड में भाजपा प्रत्यासी राजेश रायचन्दानी , दीपक अग्रवाल, राकेश तिवारी, थानेदार मिश्रा , अभिषेक दत्त त्रिपाठी , श्याम सुंदर मौर्या , संतोष सिंह , प्रदीप श्रीवास्तव , सचिन बाल्मीकि , कृष्ण कुमार तिवारी सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ घर घर जाकर लोगो से आशीर्वाद लिया । दूसरी ओर भाजपा प्रत्याशी लक्ष्मी राय चन्दानी अर्चना उपाध्याय , बीना राय , रेखा श्रीवास्तव , ममता श्रीवास्तव , उषा तिवारी , रानी श्रीवास्तव , रेखा द्विवेदी , किरण मिश्रा , गुड़िया सोनी , सोनी सिंह सहित दर्जनों महिलाओं ने छेदी पुरवा में जय श्री राम का नारा लगाते हुए घर घर जाकर मतदाताओं से भाजपा प्रत्याशी लक्ष्मी रायचंदानी के पक्ष में सहयोग करने का अनुरोध किया।