संवेदनशील क्षेत्रो में पैरामिलिट्ररी/भारी पुलिस बल के साथ हुआ एरिया डोमिनेशन/फ्लैग मार्च

गोण्डा। आदर्श आचार संहिता लागू होने के पश्चात आज पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी तरबगंज संसार सिंह राठी ने आगामी नगर निकाय चुनाव 2023 के दृष्टिगत थाना नवाबगंज के संवेदनशील/मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रो में पैरामिलिट्री/भारी पुलिस बल के साथ क्षेत्र भ्रमण किया गया तथा लोगों से संवाद स्थापित कर शांतिपूर्ण एवं निर्भीक होकर मतदान करने हेतु सुरक्षा का एहसास कराया गया तथा कन्या इंटर कालेज मतदान केंद्र का भौतिक सत्यापन कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गया। इसी प्रकार जनपद के अन्य थानों द्वारा भी फ्लैग मार्च व पैदल गस्त कर संदिग्ध व्यक्तियों/वाहनों की सघन चेकिंग की जा रही है।