अलंकरण समारोह संपन्न

गोण्डा। सेंट जेवियर्स स्कूल मालवीय नगर के प्रांगण में इस सत्र (2023-24)का अलंकरण समारोह आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में सभी हाउस के चयनित बच्चों को विभिन्न पदों पर मनोनीत किया गया। अरिहंत श्रीवास्तव को हेडब्वॉय, हर्षिता मिश्रा को हेड गर्ल, अश्वनी प्रताप सिंह को डिप्टी हेडब्वॉय तथा नित्या सिंह को डिप्टी हेड गर्ल का पद दिया गया। बच्चों को कल्चरल कैप्टन, स्पोर्ट्स कैप्टन तथा डिसिप्लिन कैप्टन के पद पर भी नियुक्त किया गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्या जेराल्ड आनंद ने बच्चों को कर्तव्यनिष्ठा की शपथ दिलाई तथा नेतृत्व की क्षमता को विकसित करने के लिए प्रोत्साहित किया। बच्चों द्वारा कुछ प्रेरणादायी कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालयके प्रोफेसर डॉo आर बी सिंह बघेल ने बच्चों को श्रम और सपनों के विषय में बताया तथा उत्तरदायित्व के महत्व को समझाया। इस कार्यक्रम में डायरेक्टर सुजैन दत्ता,प्रभारी सोनिया जेम्स, खेल शिक्षक गौरव उपाध्याय एवं सुनीता वर्मा तथा सभी हाउस मास्टर उपस्थित रहे l सचिव सुमित दत्ता ने बच्चों को शुभकामनाएँ दी।