बलरामपुर । नगर निकाय निर्वाचन को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण, सकुशल रूप से संपन्न कराए जाने हेतु डीएम डॉ महेंद्र कुमार एवं पुलिस अधीक्षक केशव कुमार द्वारा आइटीबीपी एवं पुलिस बल के साथ तुलसीपुर कस्बे में पैदल मार्च कर आमजनमानस को सुरक्षा का एहसास कराया गया।
इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा मतदान केंद्र स्वतंत्र भारत इंटर कॉलेज का निरीक्षण किया गया एवं मूलभूत सुविधाओं का जायजा लिया गया।
इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक नम्रिता श्रीवास्तव,उप जिलाधिकारी तुलसीपुर मंगलेश दुबे, क्षेत्राधिकारी तुलसीपुर राघवेंद्र सिंह, अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत तुलसीपुर संपूर्णानंद तिवारी वह अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
