भाजपा के बागी मेयर प्रत्याशी अनीता शरद पाठक बाबा और जयप्रकाश नारायण वार्ड बागी पार्षद प्रत्याशी अंकित सोनकर केसंयुक्त कार्यालय का हुआ उद्घाटन

अयोध्या। भाजपा के बागी मेयर प्रत्याशी अनीता शरद पाठक बाबा और जयप्रकाश नारायण वार्ड के बागी पार्षद प्रत्याशी अंकित सोनकर के संयुक्त चुनाव कार्यालय का उद्घाटन मित्र मंच राष्ट्रीय प्रमुख शरद पाठक बाबा ने किया। साथ ही जयप्रकाश नारायण वार्ड में जनसंपर्क कर सभी को अपना शपथ पत्र भी वितरित किया। शरद पाठक बाबा ने कहा इस बार अयोध्या वासी ईवीएम पर शंख का बटन दबाकर शंखनाद अवश्य करेंगे, अयोध्या महापौर (मेयर) चुनाव जीतने के बाद भाजपा के ही मेयर रहें। अयोध्या वासियों से निवेदन है शंख का बटन दबाएं , असली कमल खिलाएं। कमल के पीछे छिपी कांग्रेसी विचारधारा को पहचानिए , सोचिए, समझिए ,फैसला करिए अयोध्या का भविष्य आपके हाथ में है। इस चुनाव को ऐतिहासिक बनाएं और अयोध्या की पहली महिला महापौर बनाएं।
यह भी कहा कि, हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का और भारतीय जनता पार्टी के कर्तव्यनिष्ठ कार्यकर्ताओं का अपमान करने वाले , और भारतीय जनता पार्टी को झूठा , दंगाई ,जातिवादी और विकास विरोधी पार्टी बताने वाले प्रत्याशी को अयोध्या की जनता मुंह तोड़ जवाब अवश्य देगी। भले ही आज सत्ता की लालसा में वह भाजपा का चोला पहन कर घूम रहे हैं, लेकिन अयोध्यावासी और भाजपा के कार्यकर्ता जागरूक हैं, समझदार इस चुनाव में जवाब अवश्य देंगे। और इस बार शंखनाद अवश्य होगा।