चोरी करने के 02 अभियुक्त गिरफ्तार

गोण्डा। राम आशीष पुत्र राम फकीरे निवासी सिरताज नगर उम्मेदजोत थाना कोतवाली नगर गोण्डा व शिवनरेश पाण्डेय पुत्र ओमप्रकाश पाण्डेय निवासी परेटा पो0 बेलमत्थर,थाना परसपुर जनपद गोण्डा द्वारा 25.07.2024 को क्रमशः अज्ञात चोरों द्वारा चोरी करने की सूचना दी गई थी। तहरीर के आधार पर थाना कोतवाली नगर में क्रमशः मु0अ0सं0 – 551/24, धारा- 303(2), 317(2) बीएनएस व मु0अ0सं0- 552/24, धारा- 331(4) 305, 317(2) बीएनएस बनाम अज्ञात के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया था। घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा अभियुक्तों की गिरफ्तारी व माल बरामदगी हेतु कई टीमों का गठन किया गया। आज विवेचना के दौरान आरोपी अभियुक्त रिजवान उर्प मतोले व सहवान को बनवरिया मोड़ के पास से गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी की 02 अदद मोबाइल फोन, 22602/- रूपये, 01 अदद पायल सफेद धातु, 01 अदद आधार कार्ड, 01 अदद ड्राइविंग लाइसेंस, 01 अदद बैग बरामद कर लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की गयी।