बदलता स्वरूप श्रावस्ती। जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में नियमित टीकाकरण हेतु कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें जिले के सभी बच्चों, गर्भवती महिलाओं और नवजात शिशुओं के स्वास्थ्य को सुनिश्चित करने के लिए नियमित टीकाकरण कार्यक्रम को और अधिक प्रभावी बनाने का निर्णय बैठक में लिया है, ताकि किसी भी बच्चे को जानलेवा बीमारियों से बचाने में कोई कमी न रहे। टीकाकरण उन बीमारियों से सुरक्षा प्रदान करता है जो बच्चों के जीवन के लिए गंभीर खतरा बन सकती हैं। जैसे पोलियो, खसरा, रूबेला, डिप्थीरिया, टेटनस, हेपेटाइटिस बी आदि बीमारियां शामिल है। इन बीमारियों के खिलाफ टीकाकरण कराने से बच्चों का भविष्य सुरक्षित रहता है और वे स्वस्थ जीवन जी सकते हैं। टीकाकरण सेवाएं मुफ्त में प्रदान की जाएगी, ताकि किसी भी परिवार को अपने बच्चे का टीकाकरण कराने में आर्थिक परेशानी न हो सके। माइक्रो प्लान में टीकाकरण के लिए विशेष दिवस निर्धारित किए हैं, ताकि अभिभावक अपने बच्चों का समय पर टीकाकरण करा सकें। जिलाधिकारी ने सभी को निर्देशित किया कि जिस दिन टीकाकरण हो उस दिन से पहले प्रधान, कोटेदार, सचिव, धर्मगुरु, प्रभावशाली व्यक्ति के साथ सामुदायिक बैठक करके लाभार्थियों को टीकाकरण के प्रति जागरूक किया जाये, जिससे की शत प्रतिशत टीकाकरण हो सके।
जिलाधिकारी द्वारा उपस्थित सभी स्टेकहोल्डर निर्देशित किया कि वे अपने छेत्र के बच्चों, गर्भवती महिलाओं का नियमित टीकाकरण समय पर कराएं। यह न केवल उनके बच्चों की सुरक्षा के लिए आवश्यक है, बल्कि समाज के अन्य बच्चों की भी सुरक्षा सुनिश्चित करता है।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 ए0पी0 सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी नन्दलाल, जिला पूर्ति अधिकारी सहित अन्य सम्बन्धित विभागीय अधिकारी तथा यूनिसेफ से डीएमसी अमित श्रीवास्तव, नीति आयोग की सहयोगी संस्था पिरामल फाउंडेशन से राकेश शुक्ला, धीरज सिंह, एस0एम0ओ0 डब्लूएचओ आदि मौजूद रहे।
