बदलता स्वरूप श्रावस्ती। जनपद के परिषदीय विद्यालयों को प्रत्येक प्रकार से सुव्यवस्थित किये जाने के उद्देश्य से शासन के द्वारा अनेक योजनाएं संचालित की जा रही हैं। उन योजनाओं को धरातल पर उतारकर विद्यालयों को व्यवस्थित किया जाना है। ऑपरेशन कायाकल्प के अन्तर्गत यद्यपि जनपद की स्थिति ठीक है किन्तु प्रत्येक विद्यालय में दिव्यांग शौंचालय एवं फर्नीचर की जरूरत पूरी हो जाने पर विद्यालयों की स्थिति और भी अच्छी होगी तथा जनपद श्रावस्ती प्रदेश में प्रथम पायदान पर होगा। उक्त बातें जिलाधिकारी ने बेसिक शिक्षा विभाग की जिला अनुश्रवण समिति की बैठक में कहीं। उन्होंने कहा कि जनपद के 162 विद्यलयोें मे किचन गार्डन की राशि भेजी गयी और इसके सदुपयोग के लिए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी स्वयं रूचि लेकर किचन गार्डन का निर्माण सुनिश्चित कराएं, जिससे बच्चों को मध्यान्ह भोजन में ताजी सब्जियां आदि प्राप्त हो सके।
जिलाधिकारी ने कहा कि प्रायः विद्यालयों के निरीक्षण के दौरान यह पाया गया है कि इस भीषण गर्मी में भी कुछ विद्यालयों में पंखे संचालित नहीं पाये गये जो किसी भी दृष्टिकोण से उचित नहीं है। सभी खण्ड शिक्षा अधिकारी स्वयं यह सुनिश्चित करें कि किसी भी विद्यालय में पंखा खराब स्थिति में न हो। निपुण भारत योजना की समीक्षा के दौरान यह पाया गया कि सिरसिया में ए0आर0पी0 के द्वारा निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष विद्यालयों का सहयोगात्मक पर्यवेक्षण नहीं किया जा रहा है जो अक्षम्य है, इस पर जिलाधिकारी ने खण्ड शिक्षा अधिकारी को चेतावनी दी कि अगस्त माह में निर्धारित समय में विद्यालयों का सहयोगात्मक पर्यवेक्षण करना सुनिश्चित करें। डायटमेन्टर के द्वारा भी अपने निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष विद्यालयों का निरीक्षण नहीं किया गया है, जिस हेतु डायट प्राचार्य के द्वारा समस्त मेन्टर को कठोर चेतावनी निर्गत करते हुए प्रत्येक माह निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष विद्यालयों का अनुश्रवण कराये जाए का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिया कि कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों में बच्चों तथा अध्यापिकाओं की उपस्थिति सुनिश्चित कराते हुए बालिकाओं की शैक्षिक गुणवत्ता पर विशेष ध्यान रखा जाये तथा खान एकेडमी की कक्षाएं भी नियमित रूप से संचालित करायी जायें। उन्होने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को यह निर्देशित किया कि ऐसे अध्यापक जो विद्यालय में अनुपस्थित पाये जाते हैं उनके विरूद्ध कठोर कार्यवाही सम्पादित करें, जिससे परिषदीय विद्यालयों में नामांकित बच्चों को लर्निंग आउटकम संतोष जनक हो सके। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अनुभव सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अजय कुमार गुप्ता सहित समस्त जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
