जनप्रतिनिधियों एवं जिलाधिकारी की अध्यक्षता में शासी निकाय ‘आत्मा’ की बैठक सम्पन्न

कृषक उत्पादक संगठनों को दिया जाए बढ़ावा-जिलाधिकारी

बदलता स्वरूप श्रावस्ती। अध्यक्ष जिला पंचायत दद्दन मिश्रा, जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी एवं विधायक प्रतिनिधि अवधेश पाण्डेय की अध्यक्षता में शासी निकाय (आत्मा) की बैठक कलेक्टेट सभागार में आयोजित की गई। बैठक में गतवर्ष में किये गये कार्यो के कार्यवृत्त पर विस्तार से चर्चा की गई तथा वर्तमान वित्तीय वर्ष में कराये जाने वाले कार्याे के प्रस्ताव को अनुमोदन हेतु प्रस्तुत किया गया। इसके अतिरिक्त उत्तर प्रदेश मिलेट्स पुनरोद्धार कार्यक्रम के अन्तर्गत वर्ष 2024-25 के भौतिक लक्ष्य के क्रियान्वयन पर चर्चा की गई। इस अवसर पर अध्यक्ष जिला पंचायत ने कहा कि प्रदेश एवं देश के विकास का रास्ता गांव के पगडंडियों से होकर जाता है। यदि गांव का किसान खुशहाल होगा तो निश्चित ही प्रदेश एवं देश में खुशहाली आयेगी। देश एवं प्रदेश सरकार किसानों के उत्थान हेतु प्रतिबद्ध है। जिसके लिए सरकार द्वारा किसानों के हित में तमाम योजनाओं का संचालन कर उन्हें लाभान्वित किया जा रहा है, ताकि छोटे-छोटे किसानों को भी आत्मनिर्भर बनाया जा सके। इस दौरान विधायक प्रतिनिधि ने कहा कि भारत देश कृषि प्रधान देश है यहां का किसान खुशहाल होगा तो निश्चित ही देश एवं प्रदेश के साथ-साथ हमारा समाज भी खुशहाल बनेगा। किसान भाई सरकार की योजनाओं से जुड़े और लाभ उठावें। उन्होने कहा कि किसान भाइयों को दलहन और तिलहन की खेती किसानी करें ताकि उनकी आर्थिक स्थित और भी मजबूत बने। बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि जनपद में कार्यरत कृषक उत्पादक संगठन द्वारा उत्पादित गुणवत्ता पूर्ण उत्पाद को उचित मूल्य पर निर्यात हेतु बढ़ावा दिया जाए, साथ ही साथ कृषक उत्पादक संगठन को और अधिक सक्रिय बनाने हेतु मासिक बैठक अयोजित की जायें। और प्रयास किया जायें कि कृषि विभाग द्वारा देय अनुदान एफ0पी0ओ0 के माध्यम से दिया जाये। जनपद में कृषि विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनान्तर्गत कराये जा रहे कार्यो को एन0जी0ओ0 के साथ-साथ एफ0पी0ओ0 के माध्यम से कराया जाना सुनिश्चित किया जाए। उन्होने यह भी बताया कि जिले के 635 कृषकों जिनकी खरीफ फसल नष्ट हो गई थी। उन्हें सरकार द्वारा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अन्तर्गत 16 लाख 95 हजार रूपये उनके खातों में डी0बी0टी0 के माध्यम से भेजी जा चुकी है। इससे निश्चित ही लाभार्थी किसानों के चेहरों पर मुस्कान आयेगी। उप कृषि निदेशक सुरेन्द्र चन्द्र चौधरी ने बताया कि जनपद में आत्मा योजनान्तर्गत कृषि मेले, फसल प्रदर्शन, कृषक प्रशिक्षण, कृषक भ्रमण तथा प्रदर्शनी आदि के माध्यम से प्रचार-प्रसार कराया जा रहा हैं। साथ ही अन्य विभागों जैसे-पशुपालन, उद्यान व मत्स्य द्वारा भी कृषकों को निःशुल्क बीज तथा अन्य निवेश देकर प्रदर्शन/फार्म स्कूल के आयोजन कराये जा रहे हैं। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अनुभव सिंह, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा0 मानव, कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिक डा0 राम भरोसे, जिला कृषि अधिकारी अनिल प्रसाद मिश्र, सहायक निदेशक मत्स्य सुरेश कुमार, उपसम्भागीय कृषि प्रसार अधिकारी बलजीत बहादुर वर्मा सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण एवं किसान बन्धु उपस्थित रहे।