गोण्डा – नगर पंचायत तरबगंज चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने के0टी तिवारी पर दांव लगाया है। और मैदान में उतारा है।जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रमोद मिश्रा व कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता जिला प्रवक्ता शिव कुमार दुबे,पीसीसी सदस्य कांग्रेस पूर्व विधानसभा प्रत्याशी त्रिलोकी नाथ तिवारी जिला उपाध्यक्ष,तवाज खान, महामंत्री अशोक सिंह,सहित सैकड़ों कांग्रेसी नेताओं ने जनसमर्थन में उतर कर मतदाताओं से जीतने की अपील की और लोगों से आशीर्वाद मांगा। कहा कि अगर कांग्रेस प्रत्याशी की जीत हुई,तो तरबगंज को आदर्श नगर पंचायत के रूप में स्थापित कराने का काम किया जाएगा, कहा कि बच्चों के शारीरिक एवं मानसिक विकास के लिए खेल मैदान बनाया जाएगा,पार्क की स्थापना कराया जाएगा।महिलाओं के लिए निशुल्क शौचालय की व्यवस्था कराई जाएगी।टैक्स को कम किया जाएगा गली मोहल्लों की सड़कों को बनाया जाएगा।एवं साफ-सफाई पर निगरानी रखी जाएगी।
