सरकारी धन/अभिलेखों का गबन करने का वांछित गिरफ्तारः-

गोण्डा। थाना खोड़ारे पुलिस ने मुखबिर खास की सूचना पर साधन सहकारी समिति लि0 घारीघाट का धन विचलन करके शासकीय अनुदान गबन करने के वांछित अभियुक्त उपेन्द्रनाथ मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया गया। उक्त अभियुक्त ने रूपये 317200/- व अभिलेखों का गबन कर लिया था। उक्त अभियुक्त के विरुद्ध थाना खोड़ारे पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की गई।